नशा था तेरे प्यार का जिसमे

हम खो गए, हमें भी नही

पता चला कब हम तेरे हो गए।


तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है

अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है

तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे

इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है।


मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं

अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं

कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा

सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं

Red more...

Next...