Motivational quotes hindi | Motivational Shayari


 अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी I"


"दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत है I"


खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,

रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है, 

हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त, 

हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।


जिंदगी एक बार मिलती है

बिल्कुल गलत है,

सिर्फ मौत एक बार मिलती है

जिंदगी हर रोज मिलती है।


सिक्का दोनों का होता है,

हेड का भी, टेल का

पर वक्त सिर्फ उसका होता है,

जो पलटकर ऊपर आता है।


खुद से जीतने की जिद है,

मुझे खुद को ही हराना है,

मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,

मेरे अंदर एक ज़माना है।